वॉटर टैंकर के टेंडर को लेकर विवाद

ईसीएल के कुनुस्तोरिया इलाके में अमृत नगर कोलियरी में वॉटर टैंकर के टेंडर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।  गाड़ी मालिक और चालकों के संगठन ऑनर्स एंड ड्राइवर संगठन का आरोप है की बिना किसी पूर्व नोटिस के ही और बिना पारदर्शिता के टेंडर

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Controversy over water tanker tender

Controversy over water tanker tender

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के कुनुस्तोरिया इलाके में अमृत नगर कोलियरी में वॉटर टैंकर के टेंडर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।  गाड़ी मालिक और चालकों के संगठन ऑनर्स एंड ड्राइवर संगठन का आरोप है की बिना किसी पूर्व नोटिस के ही और बिना पारदर्शिता के टेंडर की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस संदर्भ में मंगलवार को संगठन की तरफ से अमृत नगर कोलियरी और कुनुस्तोरिया एरिया जनरल मैनेजर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन की तरफ से बताया गया कि जैम पोर्टल पर टेंडर जारी किया गया था लेकिन स्थानीय संगठन को कुछ भी बताया नहीं गया और बाहर से आए हुए लोगों को टैंकर मिल गया। सांगठनिक सचिव दीपक दास ने कहा कि प्रशासन अगर संगठन के साथ संघर्ष करना चाहता है तो संगठन भी अपने पांव पीछे नहीं कीजिएगा। उन्होंने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर रद्द नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। संगठन की तरफ से जनरल मैनेजर कार्यालय को एक लिखित मांग पत्र दी गई है। स्थानीय स्तर पर इस मुद्दे को लेकर माहौल बेहद गर्म है।

 उन्होंने कहा कि कोई वाहन चालक के 30 साल से तो कोई 40 वर्षों से यहां पर सेवा दे रहा है अब अचानक कैलेंडर के जरिए अगर बाहरी लोगों को यहां पर काम मिलने लगा तो यहां के वाहन चालक कहां जाएंगे उन्होंने कहा कि बहुत पहले से ही यहां पर वाहन मालिक और वाहन चालक आंदोलन कर रहे हैं। यहां के जनरल मैनेजर इस बात को जानते हैं इसके बावजूद उन्होंने टेंडर की प्रक्रिया पर हस्ताक्षर कर दिया। इसका मतलब वह यहां के वाहन मालिकों और वाहन चालकों के साथ सीधा संघर्ष करना चाहते हैं तो यहां के वाहन मालिक और वाहन चालक भी पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने कहा कि आज ज्ञापन सोपा गया और इसके बाद 10 दोनों का समय दिया गया है अगर 10 दिनों के अंदर टेंडर की प्रक्रिया को रद्द नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा दीपक दास ने कहा कि इस एरिया में और भी कई अनियमितताएं होती हैं जिनको लेकर अब तक वह खामोश थे लेकिन अब उन चीजों को भी वह सबके सामने लाएंगे।