/anm-hindi/media/media_files/2025/08/07/asansol-sentrum-mall-2025-08-07-12-53-30.jpg)
Police raid in Asansol Sentrum Mall
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुछ दिन पहले आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत सृष्टिनगर स्थित सेंट्रम मॉल में ग्राहकों की पिटाई की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त तेज कर दी थी।
बुधवार शाम को कन्यापुरा चौकी के आईसी के नेतृत्व में सेंट्रम मॉल और उसके आसपास के इलाकों में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कई असामाजिक कार्य से लिप्त लोगो को गांजा और नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया गया। आईसी ने खुद पूरे ऑपरेशन का संचालन किया और मॉल के आसपास संदिग्ध युवकों से भी कड़ी पूछताछ की गई। पुलिस की सख्त कार्रवाई से असामाजिक समूह काँप रहे हैं।
घटना के बाद से सेंट्रम मॉल और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस सिविल ड्रेसों में भी निगरानी करेगी। सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय दुकानदारों और निवासियों की शिकायतों के बाद पुलिस और सक्रिय हो गई है। इलाके के लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई से राहत जताई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)