/anm-hindi/media/media_files/2025/11/26/maithon-2025-11-26-17-50-47.jpg)
Constitution Day Celebrated in Maithon
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : दामोदर घाटी निगम की मैथन डैम परियोजना में बुधवार को संविधान दिवस का भव्य एवं गरिमामय आयोजन उत्साह और सम्मान के साथ किया गया। पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के संविधान के निर्माण में निहित मूलभावना— न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व तथा संविधान निर्माताओं के अतुलनीय योगदान को स्मरण करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह तथा आनन्द मोहन प्रसाद थे। जहाँ मैथन डैम परियोजना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की।
औपचारिक कार्यक्रम के उपरांत प्रशासनिक भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सिविल) एवं परियोजना प्रधान दिलीप कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को हिंदी तथा आनन्द मोहन प्रसाद ने कर्मचारियों को अंग्रेजी में राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में प्रवीण चाँद, राकेश कुमार सिन्हा, शैलेश गुप्ता, डॉ. उमेश कुमार, सुखमय नायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने, कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण पालन करने तथा संगठन और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का संकल्प दोहराया।
संविधान दिवस के इस अवसर ने प्रत्येक कर्मी में राष्ट्रीय चेतना, संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता तथा संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को सुदृढ़ किया। कार्यक्रम की गरिमा, अनुशासन और सहभागिता ने इसे अत्यंत सफल और प्रेरणादायी बनाया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)