New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/05/barabani-news-2025-08-05-10-41-30.jpg)
barabani news
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन ने सोमवार बाराबनी थाना, प्रखंड बीडीओ, एवं पंचायत समिति अध्यक्ष को दोमहानी मोड़ स्थित टोटो चालको के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार बाराबनी थाना अंतर्गत दोमहानी बाजार में मिनी बस कर्मी एवं टोटो चालक के बीच पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोप है कि करीब तीन टोटो में करीब 15 टोटो चालको ने मिनी बस कर्मी के घर पहुँच धमकाया। और सावधान रहने की चेतावनी दी। जिसके बाद मिनी बस एसोसिएशन द्वारा बिषय को लेकर सोमवार शिकायत दर्ज कराया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)