'कॉमन सैंड बोआ' सांप का सुरक्षित रेस्क्यू

'कॉमन सैंड बोआ' प्रजाति के सांप आमतौर पर रेत में पाए जाते हैं। उनका मानना है कि यह दुर्लभ सांप बालू की ढुलाई के दौरान किसी तरह शहरी क्षेत्र में आ गया होगा। इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को ठीक से पुनर्वासित किया जायेगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Common Sand Boa Snake

Common Sand Boa Snake

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर के पिठाकेयारी क्षेत्र से मंगलवार एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को रेस्क्यू किया गया है। जानकारी के अनुसार यह दुर्लभ सांप रूपनारायणपुर पिठाकेयारी पानी की टंकी के पास स्थित छाया घोष के घर के गार्डन में पाया गया। जिसका पहचान "कॉमन सैंड बोआ" के रूप में हुई।

स्थानीय निवासीयों ने सांप को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि यह सांप विषैला नहीं है और इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। रेस्क्यू के बाद, सांप को वन विभाग को सौंप दिया गया है। वन विभाग आसनसोल(टी) के रेंजर बिस्वजीत सिकदर ने बताया कि 'कॉमन सैंड बोआ' प्रजाति के सांप आमतौर पर रेत में पाए जाते हैं। उनका मानना है कि यह दुर्लभ सांप बालू की ढुलाई के दौरान किसी तरह शहरी क्षेत्र में आ गया होगा। इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को ठीक से पुनर्वासित किया जायेगा।