राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर स्थित बन्द हिंदुस्तान केबल्स कारखाना का दौरा करने बुधवार सीआरपीएफ के डीआइजी नदीम अहमद अंसारी के अध्यक्षता में एक टीम पहुँची। सनद रहे बीते सात मई को सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी ने इलाके का दौरा किया था जिसके बाद से ही इलाके में उधोग व सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केन्द्र बनाने की अटकलें तेज हो गई थी।
बुधवार फिर इलाके में पहुँचे सीआरपीएफ अधिकारियों के समूह ने पूरे इलाके का दौरा किया एवं विडियो ग्राफी भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने कैबल्स कारखाना के प्रशासनिक भवन, आरएंडी भवन, उर्वशी सिनेमा हॉल, गेस्ट हाउस, हाई स्कूल, शालीमार क्षेत्र, हासिपाहाड़ी मैदान, आईटीआई सहित लोअर केशिया समेत अजय नदी तक के क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही हिंदुस्तान कैबल्स के मौके पर तैनात अधिकारी आर.एन. ओझा के साथ अहम बैठक एवं विभिन्न जानकारी ली।
वही एक बार फिर बंद हिंदुस्तान कैबल्स चर्चा का बिषय बन गया है। और यह अटकलें तेज हो रही है कि सीआरपीएफ संपूर्ण हिंदुस्तान केबल्स को अपने अधीन लेकर यहाँ परिशिक्षण केंद्र व हथियार निर्माण का केन्द्र बना सकती है।
हालांकि अबतक मामले में कोई भी अधिकारीक रूप से पुष्टि नही हो पाई है कि किस कारण से इलाके में सीआरपीएफ अधिकारी दौरा कर रहे है और भविष्य में क्या हिंदुस्तान कैबल्स सीआरपीएफ के अधीन होने वाला है। स्थानीय लोगो के मन मे कई सवाल उठ रहे है।