/anm-hindi/media/media_files/2025/10/28/chk-pst-2810-2025-10-28-21-57-48.jpg)
Cobra enters police check post
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : मैथन डैम के निकट स्थित कल्यानेश्वरी पुलिस फाड़ी द्वारा संचालित इंटर स्टेट नाका चेकपोस्ट पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और सिविक वॉलेंटियरों ने चेकपोस्ट के अंदर एक विषैले कोबरा साँप को देखा। गनीमत यह रही कि वन विभाग के त्वरित हस्तक्षेप से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी लोग सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, कोबरा को चेकपोस्ट के अंदर देखते ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी को दी। प्रभारी के निर्देश पर बिना किसी देरी के होदला फॉरेस्ट बिट कार्यालय को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार कोबरा साँप को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। जिसके बाद साँप को पास के घने जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। चेकपोस्ट पर मौजूद सिविक वॉलेंटियर ने बताया कि चेकपोस्ट घने जंगल के बीच स्थित है, जिसके कारण यहाँ आए दिन साँप निकलने की घटनाएं होती रहती हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)