ईसीएल सुरक्षा कर्मी पर कोयला चोरों ने किया हमला, शिकायत दर्ज

सालानपुर एरिया अंतगर्त डाबर ओसीपी में शनिवार सुबह कोयला डिपो में तैनात ईसीएल सुरक्षा कर्मी पर कोयला चोरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सुरक्षा कर्मी कंचन माझी गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको पीठाकेयारी अस्पताल ले जाया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Breaking News

Breaking News

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर एरिया अंतगर्त डाबर ओसीपी में शनिवार सुबह कोयला डिपो में तैनात ईसीएल सुरक्षा कर्मी पर कोयला चोरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सुरक्षा कर्मी कंचन माझी गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको पीठाकेयारी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

मामले में ईसीएल के सालानपुर एरिया सुरक्षा विभाग ने शनिवार  कोयला चोरी एवं हमले में शामिल होने के आरोप में अछरा निवासी तपन रुइदास, पबन रुइदास को नामजद कर अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत सालानपुर थाना में दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 4 बजे 40 से 50 लोग अचानक डाबर ओसीपी कोयला डिपो में कोयला चोरी करने पहुँचे थे। इस दौरान ईसीएल सुरक्षा कर्मी ने चोरी का बिरोध किया। जिसपर उक्त चोरों ने कर्मी पर जानलेवा हमला कर दिया।

वही घटना के बाद ईसीएल एवं सीआईएसएफ टीम ने डाबर कोयला डिपो के आस-पास छापेमारी कर करीब 8 टन कोयला एवं एक साइकिल जब्त किया। हालांकि इस दौरान कोयला तस्कर मौके से फरार हो गये। शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।