/anm-hindi/media/media_files/2025/09/13/coal-syndicate-2025-09-13-19-11-07.jpg)
Coal syndicate in asansol
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: झारखण्ड और बंगाल सीमा पर पुलिस को ठेंगा दिखाकर कोयला माफिया फिर सक्रिय हो गए है। कोयला माफिया झारखंड बंगाल सीमा पर हार्ड कोक कोयले की वाहनों से आठ से नौ हजार तो फूल स्टीम कोयले से लदे वाहनो से दस से 15 हजार रुपए वसूल रहे।
/anm-hindi/media/post_attachments/525d0eb8-586.jpg)
बताया जा रहा है की इस बार आसनसोल में अवैध कोयले के सिंडिकेट का जिम्मा कुल्टी निवासी किसी शशि नाम के व्यक्ति को मिला है, शशि ने अवैध कोयले के सिंडिकेट के मिले इस जिम्मे से खुश होकर आसनसोल मे कुछ मिडिया कर्मियों को एक बड़ी दावत भी दे चूका है, जिस दावत मे मटन-चावल और रोटी महंगी शराब की नदिया बहायी गई। दावत के दौरान शशि को मीडिया को मैनेज करने का आश्वासन दिया।
हैरानी की बात तो यह है कि दावत में मौजूद चंद पत्रकार ने खुद को तो बेचा साथ ही शिल्पाँचल के सभी पत्रकारों का सौदा कर डाला। सौदा तय होने के बाद शशि ने अपनी मनमानी शुरू कर दी। कोयला अवैध हो या वैध बिना शशि के पैड के बंगाल में एंट्री नहीं कर पाएगा। पुलिस के अधिकारी भी इन कोयला माफियाओं के रसूख के सामने बौनी है ऐसा शशि के गुर्गों का कहना है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)