चिरेका कर्मी बैठे दो दिवसीय भूखहड़ताल पर

सीआरएमसी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली उन सभी केन्द्र एवं प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और केंद्रीय कर्मचारी के लिए अहम मुद्दा है, जो एक फरवरी 2004 से रेल सेवा में आए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
CLW Wrkr

hunger strike

राहुल तिवारी एएनएम न्यूज़ : पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने एवं नई पेंशन स्कीम को रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को चिरेका के आरके गेट के समक्ष एनएफआईआर से संबद्ध रेल कर्मियों ने दो दिवसीय भूख हड़ताल बैठे। पहले दिन भूख हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताया। सीआरएमसी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली उन सभी केन्द्र एवं प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और केंद्रीय कर्मचारी के लिए अहम मुद्दा है, जो एक फरवरी 2004 से रेल सेवा में आए हैं। पिछले वर्ष से ही केन्द्रीय कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने को लेकर आंदोलनरत हैं। इसी को लेकर विगत वर्ष 10 फरवरी को दिल्ली में रैली भी आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि लेकिन अब यह आंदोलन रूकने वाला नहीं है। यह लड़ाई आरपार की होगी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके बिना कर्मचारियों के लिए बुढापे में कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है। सरकार खुद तो पेंशन लेती है लेकिन कर्मचारियों के भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं है। सरकारी कर्मचारियों के इतने आंदोलनों के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस पहल सरकार की ओर से नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि आम हड़ताल से पूर्व एक मौका सरकार को दिया गया है। अगर इसके बावजूद केन्द्र सरकार नहीं चेती तो इसका परिणाम भुगतान पड़ेगा। मौके पर क़एसके शाही, शंकर राय चौधरी, पिंटू सिंह, सत्यनारायण मंडल, नेपाल चक्रवर्ती सहित दर्जनों यूनियन के लोग भूख हड़ताल में शामिल रहे।