/anm-hindi/media/media_files/2025/11/12/chittaranjan-2025-11-12-18-13-04.jpg)
CLW will soon demolish unauthorized clubs in the area
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन रेलवे शहर में ध्वस्तीकरण का दौर एक बार फिर तेज हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने शहर के मध्य में स्थित 16 क्लबों को ध्वस्त करने के लिए अंतिम आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और मजदूर संगठनों में गहरी चिंता और आक्रोश है।
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह अभियान 18 नवंबर को चलाया जाएगा। अधिकारियों ने बीते 1 एवं 8 नवंबर को अंतिम अधिसूचना प्रकाशित करते हुए इन अनधिकृत संरचनाओं को स्वयं हटाने का अवसर दिया है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि यदि 18 नवंबर से पहले इन्हें नहीं हटाया जाता है, तो रेलवे कानूनी उपायों और इंजीनियरिंग विभाग की मदद से इन क्लब हाउसों को ध्वस्त कर देगा। ध्वस्त किए जाने वाले क्लब हाउसों पर नोटिस भी चिपका दिए गए हैं।
सीएलडब्लू श्रमिक संगठन अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने आरोप लगाया कि "चित्तरंजन को सुनियोजित तरीके से उजाड़ा जा रहा है।" उन्होंने जोर दिया कि ये क्लब लंबे समय से सामाजिक जिम्मेदारियों और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहे हैं, जो क्षेत्र के लोगों में आपसी संवाद और सद्भाव बनाए रखते हैं। उन्होंने बताया कि पीएनएम की बैठक में इन्हें न तोड़ने का एजेंडा रखा गया था, लेकिन महाप्रबंधक ने इस मामले को रेलवे बोर्ड के निर्णय पर टाल दिया।
आईएनटीटीयू नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेलवे कर्मचारी इन क्लबों में खेलकूद, किताबें पढ़ने और मेल-जोल के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा, "अब रेलवे उन सभी अवसरों को भी खत्म कर रहा है।" दूसरी तरफ बीते कई महीनों में अनधिकृत निर्माण पर रेलवे की कार्यवाही ने साफ कर दिया है कि शहर में कोई भी अनधिकृत निर्माण नही रहने दिया जायेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)