New Update
/anm-hindi/media/media_files/7lb4kdr3UQOWufxEoMY3.jpg)
Clothes distributed before Bandana festival
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा बुधवार अल्लाडीह ग्रामपंचायत के मुचिडिह आदिवासी ग्राम में बांदना पर्व को धूमधाम से मनाने के लिये आदिवासी महिलाओं को 500 नयी साड़ी उपहार में दी गई। सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि पूरे प्रखंड में करीब तीन हजार साड़ियों का वितरण किया जा रहा है। आदिवासी समुदाय के लोग धूमधाम से इस पर्व को मानते है इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एवं युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देशानुसार पूरे प्रखंड में जरूरतमंद लोगों के बीच नये वस्त्र दिया जा रहा है।