सीआईएसएफ और ईसीएल की संयुक्त कार्रवाई, 15 टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार

टीम ने डाबर एवं जामग्राम में छापेमारी के दौरान लगभग कुल 15 टन अवैध कोयला जब्त किया। छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी एवं जब्त साइकिलों को संबंधित थानों में सौंप दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur news

ISF and ECL conduct joint operation

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य भर में कोयला तस्करी के खिलाफ जहाँ एकतरफ ईडी को छापेमारी से हड़कंप रही वही ईसीएल सालानपुर एरिया के डाबर ओसीपी से सटे रांगा मोड़ में छापेमारी कर ईसीएल की सुरक्षा टीम एवं सीआईएसएफ टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार छापेमारी कर दो कोयला तस्करो को धरदबोचा। इस दौरान मौके से कुल 9 साइकिलें जब्त की गईं, जिनका उपयोग कोयला परिवहन के लिए किया जाता है। टीम ने डाबर एवं जामग्राम में छापेमारी के दौरान लगभग कुल 15 टन अवैध कोयला जब्त किया। छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी एवं जब्त साइकिलों को संबंधित थानों में सौंप दिया। मामले में सालानपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है। वही सालानपुर थाना ने दोनों आरोपी को शुक्रवार न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।