/anm-hindi/media/media_files/YRrbq9RRBKIGceBkPFPM.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, कुल्टी: कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फाड़ी पुलिस ने चोरी हुई 25 टन टीएमटी सरिया किया बरामद। बता दे कि बीते 30 मई को कल्याणेश्वरी कैप्टन स्टील इंडिया लिमिटेड कारखाने से 25 टन टीएमटी बार (सरिया) लाद कर निकला ट्रक एंव सरिया अपने गंतव्य स्थान पर पहुचने से पहले ही गयब हो गई। वही मामले को लेकर कारखाना प्रबंधन द्वारा कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद कुल्टी थाना में दर्ज कांड संख्या 284/2023 के आधार पर चोरांगी फाड़ी पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सक्रियता दिखाते हुये एक टीम बनाया। बीते शनिवार 3 मई को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व मेदिनीपुर के नंदकुमार थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहीयोग से छापेमारी कर चोरी के सरिया को बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बीते रविवार 4 मई को पूर्व मेदिनीपुर के नंदकुमार थाना क्षेत्र के निवासी दिलीप जाना नाम के एक स्थानीय व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की एंव आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुई टीएमटी बार(सरिया) बरामद कर सरिया को जब्त कर आरोपी दिलीप जाना को गिरफ्तार कर चोरांगी फाड़ी ले आये एंव एक अन्य वाहन द्वारा सभी जब्त सरिया को चोरांगी लाया गया। टीएमटी की अनुमति मूल्य करीब 17 लाख 30 बताया जा रहा है। सोमवार गिरफ्तार आरोपी को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर मामले में आगे की जांच एंव टीएमटी को लाद कर ले जाने वाले ट्रक की बरामदगी एंव अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये आरोपी की 7 दिनों की पुलिस हिरासत की अपील की गई है। मामले में अबतक ट्रक एंव चालक का कुछ पता नही चल पाया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)