/anm-hindi/media/media_files/2025/09/23/school-2309-2025-09-23-17-52-36.jpg)
Chocolate bomb thrown inside school
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : स्कूल के अंदर चॉकलेट बम फेंके जाने का वीडियो वायरल होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महालया की सुबह कुछ लड़के टोटो पर सवार होकर स्कूल के सामने पहुँचे। फिर शुभ महालया कहते हुए उन्होंने स्कूल की बाउंड्री के अंदर एक के बाद एक चॉकलेट बम फेंके। इस वीडियो के वायरल होते ही छात्र और शिक्षक दहशत में आ गए। यह घटना दुर्गापुर के एमएएमसी मॉडर्न हाई स्कूल में घटी।
स्कूल के अंदर जनरेटर, कई तरह के बिजली के उपकरण, कीमती दस्तावेज़ हैं, और एक छोटी सी आग भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। प्रधानाध्यापक तरुण भट्टाचार्य ने कहा, "वीडियो मेरे पास भी पहुँचा है। मैंने तुरंत पुलिस स्टेशन में इसकी लिखित सूचना दे दी है। इतने सारे बिजली के उपकरण और जनरेटर होने के बावजूद ऐसी घटना भयानक है। अगर कोई बड़ी आग लग जाती तो कौन ज़िम्मेदारी लेता?" हालांकि पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)