New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/01/6fTDv5RO3yrh7kY6GgZ0.jpg)
Chittaranjan is now shrouded in the shadow of crime
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कभी सुरक्षित शहरों में से एक चित्तरंजन अब अपराध के साये में डूबा हुआ है। एक के बाद एक घटनाएं शहर की सुरक्षा व्यवस्था की कमर तोड़ रही हैं। इस शहर में हत्या, डकैती, हमला और चोरी जैसे अनगिनत हो रहे घटनाओं ने इलाके को लोगो की चिंता बढ़ा दी हैं। पुलिस और आरपीएफ की जांच महज कागजी खेल हो गया है। दोषी लोग निर्भय होकर खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि जांच की फाइलें नौकरशाही की धूल में दबी पड़ी हैं। इस बार चित्तरंजन एक और सनसनीखेज घटना से हिल गया है - बीते बुधवार 43वीं स्ट्रीट के 7वें क्वार्टर में चोरी, और एक युवक का बेहोश अवस्था मे मिलना एक बार फिर बड़ी आपराधिक घटना की दावत देते देते रह गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)