चित्तरंजन-आसनसोल मुख्य मार्ग देन्दुआ के समीप बना मौत का सड़क (Video)

सड़क पर एक टोटो और एक ऑटो के पलटने की घटना और कई वाहनों के फंसने की सूचना के बाद कुल्टी ट्रैफिक के कर्मियों को मौके पर तैनात कर दिया गया, जो वाहनों को सुरक्षित मार्ग से निकालने की कोशिश में जुट गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chittaranjan-Asansol main road has become a road of death near Dendua

Chittaranjan-Asansol main road has become a road of death near Dendua

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : देंदुआ मोड़ से चौरंगी जाने वाली सड़क पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास चित्तरंजन आसनसोल मुख्य मार्ग पर बने बड़े बड़े गड्ढे किसी बड़े दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।

सोमवार सुबह से ही सड़क पर एक टोटो और एक ऑटो के पलटने की घटना और कई वाहनों के फंसने की सूचना के बाद कुल्टी ट्रैफिक के कर्मियों को मौके पर तैनात कर दिया गया, जो वाहनों को सुरक्षित मार्ग से निकालने की कोशिश में जुट गए।

वही कुछ दिनों पहले सड़क की जर्जर होनेह के बिषय खबर प्रकाशित होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने दौरा कर सड़क पर लीपापोती मरम्मत कर दिया जो अब राहगीरों एवं वाहन चालको के लिए मौत का सड़क बन गया है। बता दे सड़क पूरा का पूरा गहरे गड्ढे में बदल गया जिससे वाहनों को किनारे कच्चे रास्ते से एक एक करके निकाला जा रहा था। जिससे देन्दुआ से चौरंगी मोड़ तक एवं जेमहारी तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। उक्त सड़क से गुजरने वाले वाहन के चालक को काफी सावधानी से सड़क से गुजरना पड़ रहा था। जिससे वे दुर्घटना से बच सके। वही पानी से भरा उक्त सड़क के गढ्ढे में कई बार दो पहिया वाहन शिकार हुये। हालांकि ट्राफिक कर्मियों की सूझबूझ से निरिन्तर सुरक्षित तरीके से वाहनों को आवागमन का प्रयाश किया गया। 

मालूम हो कि बीते कई महीनों से सड़क जर्जर है लेकिन सड़क की मरम्मत के नाम पर लीपापोती की गई। मामले में अब एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी ढाली जा रही है। पीडब्लूडी के तहत उक्त सड़क के मरम्मत करने वाले उधोग कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राज सेन ने बताया कि हमारी जिम्मेदारी नहीं है और यह अब एनएच द्वारा ले ली गई है,और एनएच के अधिकारियों ने कहा है कि वे टेंडर कर के उक्त स्थान पर कलवर्ट बनाया जायेगा।

वही मामले में जब पीडब्ल्यूडी आसनसोल डिवीजन के कार्यकारी अभियंता रूपेश बरुई से बात की गई तो उन्होंने कहा की आज शाम तक सड़क पर हुये गढ्ढे को भरने का प्रयाश किया जा रहा है। हालांकि इतने दिनों तो सड़क की मरम्मत क्यों नही की क्या किसी बड़ी घटना का इन्तेजार किया जा रहा था। 

वही सड़क पर अंधेरा होते ही बड़ी घटना घट सकती इसलिए स्थानीय तृणमूल नेता फुचु बाउरी ने उक्त सड़क के नीचे की नाली को साफ करवाया एवं सड़क पर तत्काल गिट्टी एवं सलेक डलवा कर गढ्ढे को भरवाया। उन्होंने बताया कि ये गड्ढे काफी समय से परेशानी का कारण बन रहे हैं। हालाँकि लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) ने एक बार अस्थायी मरम्मत की थी, लेकिन भारी बारिश और सीवेज के पानी के जमाव के कारण गड्ढे और गहरे हो गए हैं। नतीजतन, इस व्यस्त सड़क पर यातायात बाधित हो गई और वाहन फंस रही है, जिससे दुर्घटनाओं का डर बना हुआ है। स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों की शिकायत है कि सड़क की इस खस्ताहाल स्थिति के कारण उन्हें हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस स्थिति में स्थानीय लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए, मेयर बिधान उपाध्याय के आदेश पर अस्थायी रूप से सड़क के गढ्ढे को भरा जा रहा है। जिससे बड़ी घटना ना घटे। वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्थायी मरम्मत दीर्घकालिक समाधान नहीं है। लोक निर्माण विभाग को सड़क का स्थायी नवीनीकरण और नियमित रखरखाव करना चाहिए। अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण सड़क पर यातायात सामान्य करने के लिए तत्काल मरम्मत करनी चाहिए।