आसनसोल में फिर करोड़ों का चिटफंड घोटाला (Video)

आसनसोल, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के सैकड़ों ठगे गए लोग उनके पास आए और उन्हें एक और चिटफंड घोटाले के बारे में बताया जिसमे लगभग दो सौ करोड़ रुपये की ठगी हुई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chit fund racket

Chit fund racket

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल में लगातार दो चिटफंड के जरिए करीब 550 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के खिलाफ भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने रविवार को आसनसोल दक्षिण पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया और आसनसोल दक्षिण पुलिस स्टेशन में शिकायत  दर्ज कराई।

अग्निमित्र पॉल ने बताया कि पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस नेता शकील अंसारी के बेटे तहसीन अंसारी ने करीब तीन हज़ार लोगों से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की ठगी की थी। उनकी माने तो एक बार फिर कल रात आसनसोल, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के सैकड़ों ठगे गए लोग उनके पास आए और उन्हें एक और चिटफंड घोटाले के बारे में बताया जिसमे लगभग दो सौ करोड़ रुपये की ठगी हुई है। रविवार सुबह उन्होंने आसनसोल दक्षिण थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और चिटफंड के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने कहा कि एरोटोनिक एग्रीकल्चर एंड सपोर्टिंग इंडिया डेवलपमेंट नामक चिटफंड कंपनी के मालिक फैयाज अहमद और उनके भाई  नदीम ने अपने संयुक्त साझेदारों विजय पंडित, शाकिर अंसारी, साबिर अली और रोहित रन्ना के साथ मिलकर देशभर में अलग-अलग जगहों पर एनजीओ के ज़रिए पैसा इकट्ठा किया और पैसे देने के नाम पर सभी को चेक दिए, लेकिन वे बाउंस हो गए। 

उन्होंने मांग की कि दोषियों को सात दिन के अंदर गिरफ्तार किया जाए। श्रीमती पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी के पुलिस मंत्री और राज्य की मुख्यमंत्री रहने के दौरान रोज वैली, सहारा समेत विभिन्न चिटफंड के खुलासे हुए हैं और चिटफंड में शामिल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई है। अब आसनसोल में दो चिटफंड घोटालो में करीब पांच सौ करोड़ रुपये की ठगी की गई है। अगर एक सप्ताह के अंदर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।