जार समितियों के प्रतिनिधियों के साथ चिरेका प्रबंधन ने की बैठक

चिरेका ने बाजार समितियों से हुई बैठक में बाजार में लम्बे समय से बन्द पड़े दुकानों को ऑनलाइन नीलम करने की जानकारी दी। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक विजय कुमार ने शहर के सभी बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ पहली बैठक की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chittaranjan

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चिरेका ने बाजार समितियों से हुई बैठक में बाजार में लम्बे समय से बन्द पड़े दुकानों को ऑनलाइन नीलम करने की जानकारी दी। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक विजय कुमार ने शहर के सभी बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ पहली बैठक की। बीते सोमवार हुई बैठक में महाप्रबंधक के अलावा उनके सचिव, उप महाप्रबंधक, आरपीएफ आईजी समेत 8 उच्च पदस्थ अधिकारी समेत बाजारों के 20 प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में दुकानदारों के विभिन्न बिषय पर चर्चा की गई। 

इस दौरान प्रतिनिधियों की पेयजल आपूर्ति की मांग पर रेलवे अधिकारी ने सहमति व्यक्त करते हुये बाजारों में शुद्ध पेयजल के पांच "आरओ वाटर प्लांट" लगाने का निर्णय लिया। जिसका रखरखाव बाजार समिति द्वारा किया जायेगा। साथ ही लम्बे समय से बन्द पड़े दुकानों को ऑनलाइन के माध्यम से नीलाम किया जायेगा इसकी सूचना दी गई। यदि मौजूदा दुकानदार ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया से बचना चाहते है तो उन्हें जल्द कागजात जमा करना होगा जिसपर नियमानुसार विचार किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बैठक में व्यापारियों को बताया कि रेलवे स्कूलों में व्यापारियों के बच्चों को दाखिला देने का मुद्दा पहले ही उठाया जा चुका है। मामले में विचार किया जा रहा है। 

हालांकि, जिस तरह से रेलवे अधिकारी चित्तरंजन आमलदही समेत विभिन्न बाजारों की बंद दुकानों को ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के जरिए बेच रहे हैं। उससे व्यापारिक संगठन इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि यह कदम कितना कारगर होगा। उन्हें यह भी डर है कि इससे भविष्य में उन पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा। नतीजतन, शहर के व्यापारी रेलवे के इस कदम को लेकर चिंतित हैं।