/anm-hindi/media/media_files/2025/07/20/alka-tiwari-2025-07-20-11-34-15.jpg)
Alka Tiwari
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : झारखंड राज्य मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शनिवार संध्या 5:00 बजे माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में पहुँच माँ की पूजा अर्चना की। मुख्य सचिव के मैथन पहुंचते ही डीवीसी के मजूमदार निवास गेस्ट हाउस में डीवीसी मैथन के परियोजना प्रधान सुमन प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
वहीं मुख्य सचिव ने पूरे दिन में मैथन डैम एवं पंचेत डैम का भ्रमण भी किया रात्रि विश्राम मैथन के मजूमदार निवास में ही करेंगे। और रविवार को वे रांची के लिए प्रस्थान कर जाएगी इस दौरान मौके पर एसडीओ धनबाद राजेश कुमार, एडीएम हेम प्रसाद, एसडीपीओ रजत मणिक बाखला, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ राजेश सिंह, ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। तो वही डीवीसी मैथन के परियोजना प्रधान सुमन प्रसाद सिंह के साथ वरीय मुख्य महाप्रबंधक दिलीप सिंह, महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव, प्रबंधक एसके झा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)