New Update
/anm-hindi/media/media_files/FTLkJTT30b3qTT7uhInh.jpg)
Chief Minister landed at Andal Airport
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आज शाम अंडाल हवाई अड्डे पर उतरी। यहां राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ,पंचायत मंत्री डॉ प्रदीप मजूमदार, जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती समेत तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस गई, वहां जिले के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय और एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी सहित तमाम नेता मौजूद रहे।