Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/wvu6cI6Q4emTDQxhrCMF.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने द्वारा वर्चुअल रूप से शुक्रवार सालानपुर प्रखंड में रूपनारायणपुर शीमानतपल्ली सर्वजननी दुर्गापूजा पंडाल एवं कल्ला रॉयल क्लब कमेटी दुर्गा पूजा पांडाल का उद्घाटन किया।
इस दौरान प्रखंड सालानपुर बीडीओ देबंजन विश्वास, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान एवं पूजा कमेटी सदस्य समेत पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सदस्य मौजूद थे।