New Update
/anm-hindi/media/media_files/v6mGskOlM4DETsjpAX7G.jpg)
Chicken chicks were distributed
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड अंतर्गत ग्यारह पंचायतों के 400 उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से चार हजार मुर्गी के बच्चों का वितरण किया गया । बीएलडीओ कार्यालय एवं सालानपुर पंचायत समिति के सहयोग से बीते मंगलवार को बीडीओ कार्यालय के समीप मुर्गियों के बच्चे दिये गये। इस दौरान सालानपुर प्रखंड बीडीओ देबंजन विश्वास, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलासपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, बीएलडीओ अधिकारी सुभाशीष पाल, समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)