New Update
/anm-hindi/media/media_files/fePP9gexZ14tOQjBLdRV.jpg)
Largest Hindu temple
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की सबसे खास और प्रसिद्ध पूजाओं में से एक है चतुरंगा सार्वजनिक दुर्गा पूजा। दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर अक्षरधाम के मॉडल पर इस साल बनाया गया है दुर्गापुर का दुर्गा पूजा मंडप।
दुर्गापुर चतुरंग पूजा समिति मंडपम की थीम इस बार 'अक्षरधाम' मंदिर है। उनकी पूजा 36वें साल में प्रवेश कर गई है और पूजा का बजट करीब 45 लाख रुपये है। उद्यमियों ने कहा कि मंडप परिसर में पूजा में आठ दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।