Asansol Lok Sabha Election 2024 : जामुड़िया में केंद्रीय सुरक्षा बलों पर लगा दादागिरी का आरोप

जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत श्यामला ग्राम पंचायत के भूड़ी गांव बूथ संख्या 166 पर केंद्रीय बलों पर लाठीचार्ज का आरोप। तृणमूल पंचायत सदस्य हबीबुर रहमान ने आरोप लगाया कि जब वह वोट देने गए तो केंद्रीय बलों ने उनके साथ मारपीट किया। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
jamuria1305

Jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत श्यामला ग्राम पंचायत के भूड़ी गांव बूथ संख्या 166 पर केंद्रीय बलों पर लाठीचार्ज का आरोप। तृणमूल पंचायत सदस्य हबीबुर रहमान ने आरोप लगाया कि जब वह वोट देने गए तो केंद्रीय बलों ने उनके साथ मारपीट किया और साथ ही गेट के बाहर खड़े एक मतदाता के साथ भी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने मारपीट की। 

टीएमसी के पोलिंग एजेंट के रिलीवर हबीबुर रहमान ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर अंधेरा था, जब वह और उनके एक साथी अंदर जाकर बिजली का इंतजाम करने के लिए बोलने गए तो केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान ने उनके साथ मारपीट किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों ने दादागिरी की।