New Update
/anm-hindi/media/media_files/7fVfMR0wYNfNuuI3FE8B.jpg)
Central forces conducted route march
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनाव की तारीख घोषणा से पहले केंद्रीय बल राज्य में पहुँच गई है। अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हुये राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बलों के जवानों ने मंगलवार शाम सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र के सीमंतपाली एवं रूपनारायणपुर बाजार इलाके में रूट मार्च शुरू कर दिया है। राज्य में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके उदेश्य से केंद्रीय बल के जवान इलाके में रूट कर रहे है। इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी एवं रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी नासरीन सुल्ताना केंद्रीय बल के साथ मौजूद रहे।