New Update
/anm-hindi/media/media_files/sxXTvKkcsnbNykkc2KZf.jpg)
CBI raids in Durgapur
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कोयला मामले में लाला के करीबी सौरव कुमार के किराये के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। बताया जाता है कि यह किराये का मकान दुर्गापुर के जिडिंगी आनंदनगर में किराये पर है। सुबह से ही तोलासी शुरू हो गयी है। पांच घंटे की लंबी तलाशी के बाद पांच सीबीआई अधिकारियों की टीम वहां से रवाना हो गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)