सालानपुर में अपहरण, पुलिस को मिली बड़ी सफलता (Video)

सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत धानगुड़ी-दोमदोहा पाइपलाइन के समीप सड़क से मिहीजाम जाने के क्रम कालीपथर निवासी मवेशी व्यापारी सामशूल अंसारी (53) का अपहरण से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत धांगुड़ी-दोमदोहा पाइपलाइन के समीप सड़क से मिहीजाम जाने के क्रम कालीपथर निवासी मवेशी व्यापारी शमशुल अंसारी (53) का अपहरण से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों के अनुसार मंगलवार सुबह मिहिजाम जाने के क्रम में धांगुड़ी-दोमदोहा पाइपलाइन के समीप एक चार चक्का (महिंद्रा बोलेरो) पर सवार बदमाशों के एक समूह ने शमशुल अंसारी को अगवा कर लिया और अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। 

वही घटना की सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये 7 घण्टे के भीतर ही जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया बिरकुल्टी श्मशान घाट से अपहरणकर्ताओं को धरदबोचा और मावेसी व्यपारी को छुड़ाने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अपहरणकर्ताओं के वाहन को जब्त कर रूपनारायणपुर फाड़ी ले आये।

वही अपहरणकर्ताओं को देख ग्रामीण उग्र हो गये और अपहरणकर्ताओं को पुलिस से छुड़ा कर स्वंय के हाथों में लेने में जुट गये । हालांकि पुलिस ने काफी जदोजहद के बाद आरोपियों को वाहन से लॉकअप में लेकर जाने में सफल रहे। इसी क्रम में गुस्साये भीड़ ने अपहरणकर्ताओं की वाहन में जमकर तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने कैसे भी स्थिती को नियंत्रित किया।

वही आरोप है कि घटना पहली बार नही हुई है, इलाके में रहने वाले कुछ अन्य मावेसी व्यपारियो ने आरोप लगाया है कि इसे पहले भी करीब 4 माह पहले मिहिजाम थाना क्षेत्र में कालीपथर निवासी एक व्यसायी को अपहरण कर लिया गया था।