TMC पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में सांसद द्वारा चुनाव प्रचार

उन्होंने कहा कि विपक्ष के जो प्रत्याशी हैं उनका सम्मान किया जाएगा, लेकिन जनता के दिल को जीतने की जहां तक बात है वह टीएमसी के प्रत्याशी ही जीत सकते हैं, क्योंकि वह पूरे साल लोगों के साथ रहते हैं उनका सुख दुख बांटते हैं। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Campaigning by tmc mp

Campaigning by MP

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पंचायत चुनाव (panchayat elections) सामने हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं। बीते कल मदनतोड़ (madantor) ग्राम पंचायत के तालतोड़ गांव में जिला परिषद की लतीफ काजी पंचायत समिति के अनिमेष बनर्जी और दीपा धीबर और ग्राम पंचायत सदस्य सुरजीत माजी और शंपा मंडल ने अभियान का नेतृत्व किया ‌और जयनगर की TMC सांसद प्रतिमा मंडल प्रचार करने पंहुची। इस मौके सांसद प्रतिमा मंडल ने कहा कि जिस तरह से राज्य (West Bengal) के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने जन कल्याणकारी परियोजनाएं चलाई है। इस वजह से पूरे प्रदेश के साथ-साथ यहां की जनता भी टीएमसी को ही आशीर्वाद देगी और उनका पूरा भरोसा है कि टीएमसी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और ना हीं प्रत्याशी है। इस वजह से 4 सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवारों को निर्विरोध जीत हासिल हो गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के जो प्रत्याशी हैं उनका सम्मान किया जाएगा, लेकिन जनता के दिल को जीतने की जहां तक बात है वह टीएमसी के प्रत्याशी ही जीत सकते हैं, क्योंकि वह पूरे साल लोगों के साथ रहते हैं उनका सुख दुख बांटते हैं।