अवैध कोयला चोरी के खिलाफ अभियान

दी गई शिकायतों के अनुसार डाबोर कोलियरी रनिंग खदान और कोल डिपो क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 250-300 अज्ञात उपद्रवी जबरन प्रवेश कर रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur news

Campaign against illegal coal theft

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सालानपुर एरिया अंतगर्त डाबर कोलियरी के रंगा मोड़, मोहनपुर ओसीपी से सटे समशान कालीमंदिर के समीप एवं बनजेमिहारी ओसीपी से सटे क्षेत्र में ईसीएल सुरक्षा विभाग एवं सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चला कर करीब 10 टन अवैध कोयला समेत मौके से बाइक एवं साईकिल जब्त किया गया। दोनों मामले को लेकर सालानपुर थाना में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

दी गई शिकायतों के अनुसार डाबोर कोलियरी रनिंग खदान और कोल डिपो क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 250-300 अज्ञात उपद्रवी जबरन प्रवेश कर रहे हैं। ये उपद्रवी ECL के सुरक्षा कर्मचारियों और निजी सुरक्षा गार्डों को धमकाते और गाली-गलौज करते हैं, एवं कुछ उपद्रवी 50-60 मोटरसाइकिल पर सवार होकर, सुबह 4 बजे से 07 बजे के बीच, मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के  जान-माल का खतरा बना रहता है। वही लगातार छापेमारी के बाद भी तस्करों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।