आमादेर पारा आमादेर समाधान कार्यक्रम के तहत कैम्प का आयोजन

प्रखंड के देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बाँसकटिया प्राथमिक विद्यालय परिसर में आमादेर पारा आमादेर समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एवं प्रखंड बीडीओ मुख्य रूप से शिविर में मौजूद थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

Amader Para Amader Solution Camp

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : प्रखंड के देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बाँसकटिया प्राथमिक विद्यालय परिसर में आमादेर पारा आमादेर समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एवं प्रखंड बीडीओ मुख्य रूप से शिविर में मौजूद थे। बाँसकटिया प्राथमिक विद्यालय में बूथ 44 और 45 के ग्रामीणों के समस्या के समाधान के लिये शिविर का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही दुआरे सरकार कैम्प लगाया गया था। स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय ने काफी देर तक शिविर में उपस्थित रह कर लोगो की समस्या को जाना और आमादेर पारा आमादेर समाधान कैम्प के माध्यम से कई कार्यो को पूरा करने का प्रस्तव दिया। इस दौरान जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, ब्लॉक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, श्रमिक नेता मनोज तिवारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। शिविर में लोगों ने विधायक को सड़क, पेयजल, बिजली और सीवरेज सहित अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया।