New Update
/anm-hindi/media/media_files/WbbS83ihRFoSTJmkytQG.jpg)
Asansol MP Shatrughan Sinha
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एक कर्मी सभा के दौरान भाजपा के फायरब्रांड नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर जमकर हमला बोला है। तिवारी ने सिन्हा को बिहार का कचड़ा बताकर उनको डस्टबिन मे फेंकने की बात कही।
उन्होंने आगे कहा जिसे बिहार के लोग नही पूछते और कचड़ा समझकर फेंक दिए उस कचड़े को आप आसनसोल मे लाकर डाल देते हैं। आसनसोल की जनता जानती है की कचड़ा कहाँ फेंकना है, गड़ूई नदी में। भाजपा नेता ने और क्या कहा जानने के लिए देखिये यह वीडियो।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)