/anm-hindi/media/media_files/2025/04/12/vlQNKuH6q5uAnxF4gibx.jpg)
Bulldozer runs on illegal construction in Asansol
चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : सेल के इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) ने अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई को और सख्त करने के मद्देनजर नरसिंगबांध क्षेत्र में सेल-आईएसपी प्रशासन ने एक अभियान चलाया जिसके तहत नरसिंगबांध क्षेत्र के काठगोला मैदान में अवैध रूप से निर्मित एक बाउंड्री दीवार को तोड़ दिया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/18b51fa6-6eb.jpg)
यह अभियान टाउनशिप विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में चलाया गया। इसके बारे में पहले से ही राज्य, न्यायालय से सूचना दी गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब सेल-आईएसपी प्रशासन की स्पष्ट कर दिया है कि किसी प्रकार की अभी अवैध अधिकार को सफल नहीं बनाने दिया जायेगा और उसके प्रति सख्त कार्यवाही की जाएगी। अभियान के उद्देश्य न सिर्फ अवैध कब्जा को हटाना है बल्कि सरकारी जमीन को भी सुरक्षित रखना है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)