New Update
/anm-hindi/media/media_files/vMUY689zxEEWl5zfqCjv.jpg)
Body of Newborn baby
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के रामबागन डॉक्टर्स कॉलोनी में एक डस्टबिन से नवजात बच्चे की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस बारे में इलाके से लोगों ने बताया कि काफी देर से बच्चे की लाश डस्टबिन में पड़ी हुई थी खून से सनी हुई लाश थी। इलाके के लोगों की नजर पड़ते ही प्रशासन को खबर दी गई पुलिस के अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बच्चे की लाश को उठाकर ले जाया गया। शव को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।