/anm-hindi/media/media_files/2025/07/28/blood-donation-camp-2025-07-28-18-43-45.jpg)
blood donation camp
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 2012 में, दुर्गापुर के कुरुरिया निवासी अर्क सरकार नामक एक युवक की कैंसर के कारण असामयिक मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के पीछे एक क्रूर सत्य छिपा था - समय पर रक्त न मिल पाना। उस पीड़ा को अपने हृदय में समेटे, अर्क सरकार परिवार ने जीवन बचाने के संकल्प के साथ एक अनूठा सफ़र शुरू किया। तभी से अर्क सरकार की स्मृति में रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई।
इस वर्ष वह रक्तदान शिविर अपने 13वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। सोमवार को दुर्गापुर स्थित मिश्रा इस्पात फैक्ट्री के स्टेडियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दुर्गापुर रक्तदाता मंच के सदस्यों ने इसमें सहयोग किया। जीवन और मानवता की रक्षा के लिए आज 50 रक्तदाता आगे आए, जिनमें अर्क सरकार परिवार के सदस्य और सीआईएसएफ के जवान भी शामिल थे। यह पहल इस विचार से प्रेरित है कि किसी और माँ की गोद में उसकी जान न जाए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)