जामुड़िया में रक्तदान शिविर का आयोजन

गुरुवार को जीवन ज्योति रक्तदाता संगठन की ओर से जामुड़िया बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Blood donation camp

Blood donation camp

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : गुरुवार को जीवन ज्योति रक्तदाता संगठन की ओर से जामुड़िया बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी अधिकारी सुबीर सेन, जामुड़िया हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रोहन राम रजक, रक्तदान संगठन के सचिव मोहम्मद सलीम, मोहम्मद कलीम अंसारी, सत्यनारायण रवानी, सदन सिंह, मोहम्मद जहीर अंसारी आदि मौजूद थे। 

इस संबंध में जीवन ज्योति संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि संगठन का गठन 25 वर्ष पूर्व हुआ था और यह लगातार लोगों की सेवा करता आ रहा है और जीवन ज्योति के माध्यम से इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में रक्त की भारी कमी हो जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।