रक्तदान शिविर का आयोजन!

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के निर्देशन में बाराबनी थाना द्वारा जिला ब्लड बैंक के सहियोग से दोमहानी बाजार इलाके के निजी सभागार में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
blood camp

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के निर्देशन में बाराबनी थाना द्वारा जिला ब्लड बैंक के सहियोग से दोमहानी बाजार इलाके के निजी सभागार में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस एवं सीवीक कर्मियों समेत स्थानीय लोगो ने रक्तदान किया। इस दौरान करीब 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर उपस्थित एसीपी(हीरापुर) इप्सिता दत्ता, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिन्हा महापात्र, बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर रक्तदान के लिये प्रोत्साहित किया।

एसीपी इप्सिता दत्ता ने रक्तदान एक जीवन दान है जिससे कई लोगो को जीवन बचाया जाता है। आयुक्तालय के पहल पर सभी थानों में रक्तदान शिवर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे लोगो को जीवनदान मिले।