/anm-hindi/media/media_files/2025/09/05/blood-donation-camp-2025-09-05-17-58-40.jpg)
Blood donation camp
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कुनुस्तोरिया ग्राम तृणमूल कांग्रेस द्वारा काली मंदिर मैदान में एक रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आसनसोल जिला अस्पताल की टीम की देख-रेख में आयोजित इस शिविर में 30 स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर नेकी की मिसाल पेश की। रक्तदान करने वाले इन महानुभावों को विधायक हरेराम सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, स्थानीय 100 महिलाओं को साड़ी तथा चार फुटबॉल टीमों को फुटबॉल वितरित की गई।
विधायक श्री सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस जैसे पावन दिन पर सामाजिक सरोकारों के कार्य करना प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, "रक्तदान महादान है। कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।"
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राना, प्रेमपाल सिंह, दिनेश चक्रवर्ती, जगन्नाथ सेठ, शिशिर मंडल, समीरन मंडल,मलय मंडल सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)