/anm-hindi/media/media_files/2025/04/06/YAKTKsHY4PfqhlDONppb.jpg)
BJP workers staged a protest on the road
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चिरेका कर्मी की पत्नी के हत्या के बाद क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीते शनिवार भाजपाइयों ने किया चित्तरंजन मुख्य मार्ग को गेट नंबर 3 के पास अवरुद्ध कर धरना प्रदर्शन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने की मांग की। मालूम हो कि बीते गुरुवार रात चित्तरंजन शहर में रेलवे आवास में हुई महिला की हत्या मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शहर में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति। हत्या मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा ने चित्तरंजन शहर में जुलूस निकालकर और सड़क अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया। वही इस दौरान करीब 1 घंटे तक मुख्य मार्ग अवरूद्ध रहा।
भाजपा नेता अरिजीत ने कहा क्षेत्र में व्यपक अपराध बढ़ रहा है, यहाँ दिनदहाड़े हत्या, गोलीबारी आम हो गई है। इसलिए हमलोग क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने की मांग एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।