New Update
/anm-hindi/media/media_files/Dwc3j06CoQvMXU5AklDO.jpg)
BJP took out protest rally in asansol
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भाजपा महिला मोर्चा आसनसोल जिला सांगठनिक ने उत्तर बंगाल के धुपगुड़ी में आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का विरोध किया। दुष्कर्म की घटना के विरोध में शनिवार दोपहर आसनसोल शहर के जीटी रोड पर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा भट्टाचार्य, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चट्टोपाध्याय, राज्य नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, जिला नेता अभिजीत रॉय ने जीटी रोड स्थित पार्टी कार्यालय से किया और जुलूस आसनसोल पूर्णिगम के सामने समाप्त हुआ। इसके बाद भाजपा नेताओं और महिला मोर्चा की नेताओं समेत कार्यकर्ताओं ने वहां जीटी रोड जाम कर दिया और धरने पर बैठ गये।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)