New Update
/anm-hindi/media/media_files/mU7HIfRc98JasRQQFjB9.jpg)
Blood donation camp
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी प्रखंड के नुनी ग्राम पंचायत अंतर्गत नुनी मोड़ भाजपा पार्टी कार्यालय में रविवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ प्रखंड के दो स्वर्गीय भाजपा नेता बबलू सिंह एवं महेन्द्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर की याद किया गया। इस दौरन बीजेपी नेता अरिजीत रॉय, अमल रॉय, उज्ज्वल धीबर सहित कई अन्य उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में करीब 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।