भाजपा विधायक ने छीना पुलिस गाड़ी की चाबी, पैसे वसूलने का आरोप (Video)

आरोप लगाया कि सिविक वालंटियर ने गाड़ी से पैसे वसूले थे इसीलिए मैंने पुलिस गाड़ी की चाबी छीन लीं। शनिवार शाम अग्निमित्रा पाल हीरापुर थाने आईं और पुलिस की गाड़ी की चाबी पुलिस को लौटा दीं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
BJP MLA snatched the keys of the police vehicle

BJP MLA snatched the keys of the police vehicle

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सिविक वालंटियर और ड्राइवर को कथित तौर पर पुलिस की गाड़ी सड़क पर खड़ी कर पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने पुलिस वैन की चाबी छीन लीं। उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर पुलिस की गाड़ी के चालक और सिविक वालंटियर को आड़े हांथो लिया और उनसे चाबी छीन लीं। 

यह घटना आसनसोल के हीरापुर थाना के नरसिंहबांध की है। इलाके की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाया कि सिविक वालंटियर ने गाड़ी से पैसे वसूले थे इसीलिए मैंने पुलिस गाड़ी की चाबी छीन लीं। शनिवार शाम अग्निमित्रा पाल हीरापुर थाने आईं और पुलिस की गाड़ी की चाबी पुलिस को लौटा दीं।