New Update
/anm-hindi/media/media_files/anzcU1J6x8tFjJ6FEGXz.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: 12 घंटे के बांग्ला बंद के समर्थन में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाराबनी के नुनी मोड़ को अवरोध कर दिया। नाकेबंदी का नेतृत्व बीजेपी नेता अरिजीत रॉय ने किया।
जब पुलिस जाम हटाने पहुंची तो बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से पुलिस की झड़प हो गई। बाद में पुलिस ने अवरोध हटा दिया।