पेयजल की मांग को लेकर भाजपा ने पंचायत कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

पेयजल की मांग को लेकर भाजपा ने जामुड़िया के हिजल गड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पंचायत कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
BJP drinking water

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पेयजल की मांग को लेकर भाजपा ने जामुड़िया के हिजल गड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पंचायत कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही। प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत प्रधान को कई मांगों के समर्थन में विज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन समाप्त करने से पूर्व भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर अगले एक माह के अंदर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जामुड़िया के विभिन्न इलाकों में स्वच्छ पानी की किल्लत बनी हुई है। नल से गंदा पानी आ रहा है। गंदा पानी पीकर इलाके के लोग बीमार पड़ रहे हैं। हिजल गड़ा ग्राम पंचायत प्रधान गर्वी बावरी ने बताया कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन सब कुछ उनके हाथ में नहीं है। उन्होंने जामुड़िया के कई इलाकों में पेयजल की समस्या होने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया है और अब वे क्या कदम उठाते हैं, इसे देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 

इसको लेकर भाजपा नेता ने कहा कि आजादी के 79 साल बाद भी अगर लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है तो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते यह बहुत ही अफसोस और शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि आज जामुड़िया भाजपा ग्रामीण मंडल 1 की ओर से मंडल अध्यक्ष पिनाकी राय के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि 6 सूत्री मांगों के समर्थन में यह ज्ञापन सौंपा गया। इसमें स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के अलावा बालू और कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने की मांग की गई। 

इसके अलावा कई अन्य मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को लगता है कि सिर्फ ज्ञापन सौंप कर भारतीय जनता पार्टी चुप बैठ जाएगी तो ऐसा नहीं है। अगर एक महीने के अंदर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।