New Update
/anm-hindi/media/media_files/SsI6NXXHUUadDTbmGXn9.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शनिवार कुल्टी थाना क्षेत्र के मोड़ मैदान में खालसा पंथ के स्थापना दिवस पर बैसाखी पर्व मनाया गया। इस मौके पर यहाँ भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग एकत्रित हुए और पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका।
इस उपलक्ष्य में यंहा अरदास किया गया साथ ही गुरु का लंगर भी छका गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/400d2f64-b9f.jpg)
कार्यक्रम में आसनसोल लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया और कुल्टी विधायक अजय पोद्दार भी पहुंचे।
/anm-hindi/media/post_attachments/a84b4ee4-6c4.jpg)
इस दौरान सिख श्रद्धालुओं के साथ भाजपा प्रत्याशी ने अरदास की। साथ ही लंगर भी खाया।
/anm-hindi/media/post_attachments/5fd461cf-bbb.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)