/anm-hindi/media/media_files/cXyvwKEHb7gMMsErBznp.jpg)
Paid tribute to martyred late TMC leaders
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया शुक्रवार सुबह सालानपुर प्रखंड के सालानपुर पंचायत अंतर्गत खुदका गांव में दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर माँ से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रखंड के धराशपुर में शहिद वेदी पर तृणमूल कांग्रेस के शहिद स्वर्गीय नेता परेश मंडल एवं रतन मिश्रा को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दिन भाजपा प्रत्याशी चित्तरंजन रेल नगरी के बड़ा बाजार आमलादही में गये । जहाँ उन्होंने ने मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लेते हुये माँ के पैरों में फूलों का माला चढ़ाया। इस दौरन वे स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात कर उनसे बात की। वही दुकानदारों ने दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण समेत अन्य मुद्दों से प्रार्थी को अवगत कराया। सभी समस्याओं को सुन एसएस अहलुवालिया ने कहा कि वे चुनाव के बाद रेल कारखाना अधिकारी से मुलाकात कर मामले को उनके समक्ष प्रस्तुत कर जल्द निवारण की नात कहेंगे।