New Update
/anm-hindi/media/media_files/gujjPW0qUTGpNf95mzVA.jpg)
BJP blocked the SB crossing of Durgapur
टोनी आलम, एएनएम न्यूज : भाजपा (BJP) प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. इंद्रनील खा सहित अन्य भाजपा नेताओं को शनिवार की दोपहर लाल बाजार(Lalbazar) में पकड़कर रखने के खिलाफ दुर्गापुर के एसबी चौराहे पर जाम लगाकर विरोध जताया। भाजपा नेता चंद्रशेखर बनर्जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का झंडा थामे सड़कों पर बैठ गए। करीब आधे घंटे तक यह मार्ग जाम रहा। पुलिस ने अवरोधक हटाने की कोशिश की लेकिन भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर ही बैठे रहे। इसके अलावा, भाजपा नेतृत्व ने भर्ती भ्रष्टाचार मामले के तत्काल निपटारे की मांग की। बीजेपी के इस कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस (Police) बल तैनात रहा l