New Update
/anm-hindi/media/media_files/pWsTgNd7SprnXI8O7vvs.jpg)
BJP blocked Kalla Dumhani road
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, बाराबनी : पंचायत चुनाव ( panchayat elections ) के नामांकन के दूसरे दिन नामांकन पत्र लेने के दौरान तृणमूल (TMC) कार्यकर्ताओं द्वरा भाजपा (BJP) के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुये भाजपा के कार्यकर्ताओं संग विधायकों ने कल्ला दुमहानी सड़क (Kalla Dumhani road) पर बैठ कर धरना (Dharna) प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने हमलावरों को जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुये सड़क पर बैठ गये। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तृणमूल के उपद्रवियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई, कुल्टी विधायक अजय पोद्दार, जिला अध्यक्ष दिलीप डे, समेत अन्य विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)