बीजेपी और टीएमसी ने एक-दूसरे के खिलाफ की नारेबाजी, भारी पुलिस बल तैनात

इसके बाद कुछ ही देर में पश्चिम बर्दवान जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक नरेन चक्रवर्ती वहां पहुंचे और दोनों पक्षों ने फैक्ट्री अधिकारियों के साथ बैठक की। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
BJP VS TMC

BJP and TMC raised slogans against each other

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : फैक्ट्री दुर्घटना को लेकर जामुड़िया के इकरा शिल्पतला में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक एक-दूसरे पर नारे लगाने लगे।इसके बाद स्थिति बिगड़ने पर वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फैक्ट्री हादसे में 1 कर्मचारी की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। 6 घायलों में से दो की हालत गंभीर है। मृत मजदूर का नाम किशोर किशोरी, उम्र 52 वर्ष है। घटना स्थल पर पहुंचे भाजपा के MLA अग्निमित्रा पाल।

जब एग्रीमित्र पाल के कर्मचारी अपने समर्थकों के साथ फैक्ट्री में घुसे तो तृणमूल कार्यकर्ता भी इकट्ठा हो गये और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कुछ ही देर में पश्चिम बर्दवान जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक नरेन चक्रवर्ती वहां पहुंचे और दोनों पक्षों ने फैक्ट्री अधिकारियों के साथ बैठक की।