/anm-hindi/media/media_files/2025/12/01/sramik-0112-2025-12-01-13-10-03.jpg)
BJMM district committee holds first meeting to safeguard workers' interests
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया के अन्नपूर्णा भवन में जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए बीते कल एक नए श्रमिक संगठन बीजेएमएम के जिला कमेटी की पहली बैठक हुई। संगठन के बारे में मिडिया को जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि जामुड़िया एक औद्योगिक क्षेत्र है, यहां पर बहुत से कारखाने बनाए गए हैं। उन कारखानों से काफी प्रदूषण फैलता है जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ता है, लेकिन यहां पर रोजगार के अवसर नहीं मिलते।
उन्होंने साफ कहा कि जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में जो कारखाने हैं वहां पर जो अनस्किल्ड लेबर है उसको यहां से लेना होगा, यानी जामुड़िया और आसपास के इलाकों से मजदूरों को अनस्किल्ड लेबर के तौर पर कारखाने में काम देना होगा। जहां पर स्किल या कौशल की जरूरत होगी वहां पर योग्यता अनुसार नौकरी देनी होगी।
सुशील जोशी ने कहा कि यह हो नहीं सकता कि यहां के लोग कारखाने का प्रदूषण झेले और बाहरी लोगों को काम मिलता रहे। जबकि यहां के युवा बेरोजगार बैठे रहे, इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों की सुरक्षा मजदूरों के अधिकारों की रक्षा की भी बात कही और कहा कि यहां के जो श्रमिक संगठन है वह पूरी तरह से बिके हुए हैं। जिस वजह से श्रमिक संगठन श्रमिक खेतों की रक्षा नहीं करते , वहीं प्रशासन के खिलाफ भी उन्होंने अपनी नाराज की जाहिर की और कहा कि मजदूरों को कहीं पर इंसाफ नहीं मिलता। इसलिए बीजेएमएम अब मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा। इसके लिए बहुत जल्द जामुड़िया में संगठन का एक कार्यालय भी बनाया जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)